कोटा : कारपेंटर निकला पाकिस्तान का जासूस, सोशल मीडिया के जरिए भेजता था सूचना, पुलिस की हिरासत में संदिग्ध

By: Ankur Sun, 04 Oct 2020 10:37:47

कोटा : कारपेंटर निकला पाकिस्तान का जासूस, सोशल मीडिया के जरिए भेजता था सूचना, पुलिस की हिरासत में संदिग्ध

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में एक युवक काे आर्मी इंटेलिजेंस ने पकड़ा है, जाे काेटा में कारपेंटर का काम करता है। कोटा सिटी एसपी गौरव यादव ने बताया कि इंटेलिजेंस और पुलिस की टीम साथ मिलकर आराेपी से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में अभी ज्यादा कुछ पता नहीं चला है, लेकिन युवक काे संदिग्ध मानते हुए हिरासत में रख पूछताछ की जा रही है।

सेना ने कहा है कि वाे आर्मी एरिया की सूचनाएं पाकिस्तान भेज रहा था। आर्मी के अधिकारियाें ने जब माॅनिटरिंग बढ़ाई, ताे संदिग्ध हरकताें के कारण इस युवक काे हिरासत में लिया गया। आर्मी ने शनिवार काे इस युवक काे भीमगंजमंडी पुलिस के हवाले कर दिया।

इस मामले में सीआईडी, एटीएस और एसआईबी आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। सेना ने इस युवक पर सेना क्षेत्र में अनधिकृत प्रवेश व सेना की सूचनाएं पाकिस्तान को देने का आरोप लगाया है। भीमगंजमंडी के एसआई चेतन शर्मा ने बताया कि जयपुर से सेना इंटेलीजेंस की सूचना के आधार पर सेना के जवानाें ने उत्तरप्रदेश के बागपत के गांव निवाधा निवासी इमरान (22) को सेना इलाके में संदिग्ध हालत में पकड़ा। पूछताछ करने पर वह संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं दे पाया।

सोशल मीडिया के जरिए भेजता था सूचना

सूचना के अनुसार आरोपी युवक मोबाइल व सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान को सूचनाएं भेजता था। उसने सेना क्षेत्र के कुछ फोटो व वीडियो भी पाकिस्तान भेजे हैं। इसके अलावा रेलवे स्टेशन के भी फोटो व वीडियो पाकिस्तान भेजे हैं। वह पाकिस्तान के दो दर्जन वाट्सएप एप ग्रुप्स से जुड़ा है और उनमें ऑडियो व वीडियो शेयर करता है।

बीकानेर आर्मी एरिया में कर चुका है काम

इमरान आर्मी में कार्यरत ठेकेदार प्रेम के मार्फत बीकानेर सेना एरिया में भी लकड़ी का काम कर चुका है। अभी वह काेटा में कारपेंटर का काम कर रहा था। इसके अलावा फर्नीचर यार्ड में भी उसने दो माह काम किया था। इस युवक के बीते 2 माह से आर्मी एरिया व स्टेशन सहित काेटा आने-जाने वाले रास्ताें के बारे में सूचनाएं भेजने की बात सामने आ रही है। इस संबंध में इंटेलिजेंस ने उसके नंबर काे ट्रेसिंग पर डाला और उस पर लगातार नजर रखी। शक पुख्ता हाेने पर आर्मी इंटेलिजेंस ने उसे हिरासत में लिया।

ये भी पढ़े :

# मैच फिक्सिंग को लेकर आईपीएल 2020 चर्चा में, इंटरनेट के जरिए खिलाड़ियों से संपर्क साधने की कोशिश

# Hathras Case / राहुल-प्रियंका के जाते ही पीड़िता के घर पहुंची SIT, परिवार बोला- अस्थियों की हो DNA जांच

# उत्तर प्रदेश / बीते 24 घंटे में मिले 3665 संक्रमित मरीज, 60 लोगों ने दम तोड़ा; मरीजों की संख्या चार लाख के पार

# कानपुर में नाबालिग के साथ हैवानियत, बाजरे के खेत में मिला 15 साल की बच्ची का शव

# जयपुर / लोन दिलाने के नाम पर सीए ने महिला व्यवसायी से किया दुष्कर्म, पीड़िता ने की आत्महत्या की कोशिश

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com